By TCN News,
लखनऊ: राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी व जिला अध्यक्षों की नियमित बैठक प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डा. निजामुद्दीन खान की अध्यक्षता में हुई. उक्त मीटिंग में पर्यवेक्षक के रूप में उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी मौलाना ताहिर मदनी साहब ने शिरकत की.
इस अवसर पर विगत दो महीने के दरम्यान पार्टी की कार्य प्रणाली की समीक्षा की गयी और अगले दो महीने के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने का कार्य किया गया. इस बैठक में यह भी तय पाया गया कि आगामी पंचायती चुनाव में उलेमा कौंसिल पूरी ताक़त के साथ हिस्सा लेगी और ज़्यादा से ज़्यादा जिला पंचायत की सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी खड़े किये जायेंगे.
पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मौलाना ताहिर मदनी ने कहा कि केंद्र में नयी हुकूमत आने बाद देश में कुछ संगठनों द्वारा साम्प्रदायिक वातावरण को ख़राब करने का प्रयास किया जा रहा है. इसे देखते हुए राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल देश में चैन, अमन, साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारा बनाने व उसे मज़बूत करने के लिए राष्ट्रव्यापी “सदभावना अभियान” चला रही है.
मौलाना मदनी ने उत्तर प्रदेश में इस अभियान के तहत आयोजित कार्यकर्मों की सराहना करते हुए इसमें और तेज़ी लाने पर बल दिया तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डा. निजामुद्दीन खान ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मोहम्मद यूनुस (कानपुर) को प्रदेश उपाध्यक्ष तथा चन्दन कुमार यादव (कुशीनगर) प्रदेश सचिव नियुक्त किया. इसके साथ कारी हिफज़ुर्रहमान को प्रतापगढ़ का जिला अध्यक्ष बनाया. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मतीउर्रहमान उर्फ़ तमीम, अंसार अहमद खान, संगठन मंत्री मुज़फ्फर हुसैन वारसी, कार्यकारिणी सदस्य मक़सूद आलम, मोहम्मद फारूक समेत अधिकांश पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष मौजूद थे.
News: