Quantcast
Channel: TwoCircles.net - हिन्दी
Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

नितीश कुमार ने जीता विश्वासमत

$
0
0

By TwoCircles.net staff reporter,

पटना: बिहार में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आज विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया. विश्वासमत की प्रक्रिया में उन्हें पक्ष में कुल 140 मत प्राप्त हुए. यह भी बात रोचक है कि विश्वासमत के दौरान भाजपा सदन से वाकआउट कर गयी. भाजपा ने नितीश कुमार पर दलित नेता जीतन राम मांझी को पदच्युत कर उनका अपमान करने का आरोप भी लगाया.

ज्ञात हो कि इस प्रक्रिया के दौरान सदन में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मौजूद नहीं थे. जद(यू) के बागी विधायकों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग नितीश कुमार के पक्ष में किया, इन विधायकों के बारे में यह कयास लगाए जा रहे थे कि इनके सुर जीतन राम मांझी से मिलते हैं.



नितीश कुमार(Courtesy: DNA)

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में जद(यू) के पास 115 विधायक हैं, इसके अलावा 24 विधायक राजद के, पांच कांग्रेस के, एक विधायक सीपीआई का और दो निर्दलीय जद(यू) के समर्थन में हैं. भाजपा के पास 88 सांसद हैं, जिन्हें तीन अन्य निर्दलीय सांसदों का समर्थन प्राप्त है. इसके अलावा सदन में दस सीटें अभी खाली हैं.

‘लॉबी डिविज़न’ की तकनीक से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई. राजद ने भी इस विधि से मतदान की प्रक्रिया कराने का आग्रह किया था, जिससे समर्थन और विरोध करने वालों की संख्या में साफ़-साफ़ अंतर पैदा किया जा सके.

जीतन राम मांझी द्वारा 20 फरवरी को इस्तीफा दिए जाने के बाद 22 फ़रवरी को नितीश कुमार ने चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ ली. बिहार के राज्यपाल ने उन्हें 16 मार्च के पहले विश्वासमत में सफल होने के लिए कहा था.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

Latest Images

Trending Articles





Latest Images