Afroz Alam Sahil, TwoCircles.net
आज के डिटीजल दुनिया में यदि ‘मैग्गी जर्नलिज़्म’ का उदाहरण देखना है तो अकबरूद्दीन ओवैसी के बयान पर भारतीय मीडिया के इस ख़बर को देखिए...
आईबीएन-7 की वेबसाईट http://khabar.ibnlive.com/ने अपने ख़बर में ओवैसी व नरेन्द्र मोदी को दोस्त बताते हुए लिखा है कि –‘ एमआईएम और नरेंद्र मोदी मिलकर कांग्रेस को देश से उखाड़ फेंकेंगे.’
इस वेबसाईट ने अपनी ख़बर में लिखा है कि –‘अपने भाषण के अंत में अकबरुद्दीन ने यह हैरान कर देने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेसी नेता गांधी परिवार के गुलाम हैं. नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर मैं सारे देश से कांग्रेस को साफ करूंगा.'’
आगे इस ख़बर में यह भी लिखा गया है कि –‘पूरी सभा में अकबरुद्दीन ने कांग्रेस पर ही हमला किया. सीनियर कांग्रेसी नेता हनुमंत राव ने इसकी निंदा की है. राव ने कहा कि ओवैसी का बीजेपी के साथ छुपा हुआ गठबंधन है. बता दें कि महाराष्ट्र और बिहार में एमआईएम पर बीजेपी के साथ होने का आरोप लग चुका है.’
ये ख़बर CNN IBN की अंग्रेज़ी वेबसाइट http://www.ibnlive.com/ने भी किया है.
यह पूरी ख़बर ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) चुनाव के मद्देनज़र 30 जनवरी को मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (मजलिस) की बाबा नगर में हुई आम जनसभा में ओवैसी द्वारा दिए गए भाषण के वीडियो के हवाले से लिखा गया है.
लेकिन जब आप 1 घंटे 08 मिनट के इस पूरे वीडियो को सुनेंगे तो पाएंगे कि इस ख़बर में कोई सच्चाई नहीं है. सच तो यह है कि अकरूद्दीन ओवैसी ने ‘नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर मैं सारे देश से कांग्रेस को साफ करूंगा.’ नहीं कहा, बल्कि वीडियो में 55:35 मिनट पर यह कहा कि –‘बड़ी धूम से नरेन्द्र मोदी के साथ इस कांग्रेस का जनाज़ा भी उठाऊंगा.’
इस जुमले के फौरन बाद ओवैसी ने मोदी को निशाने पर लिया और आरएसएस का जमकर मज़ाक उड़ाया. अकरूद्दीन इतने पर भी नहीं रूके. आगे यह भी कहा कि –‘मैं बीफ़ खाता हूं और खाता रहुंगा. मज़े में कोई कम्प्रमाइज़ नहीं कर सकता.’
आईबीएन की ख़बर में भले लिखा हो कि अकबरूद्दीन ने सिर्फ कांग्रेस पर हमला बोला, लेकिन सच तो यह है कि अकरूद्दीन के निशाने पर सबसे पहले मोदी ही रहें. अकबरूद्दीन ने पीएम मोदी का जमकर मज़ाक उड़ाया.
अकबरूद्दीन ओवैसी ने मोदी का मज़ाक उड़ाते हुए बोला कि –‘पीएम में कोई क़ाबलियत नहीं, कुछ भी सलाहियत नहीं, कुछ भी जानकारी नहीं... सिर्फ़ एक ही क़ाबलियत है कि ये शख़्स 2002 में गुजरात को जलता हुआ देखता रहा, खामोश रहा, जलाने वालों को खुली छूट दी और मैं तो ये कहूंगा कि गुजरात को जलाने का ज़िम्मेदार कोई है तो वो नरेन्द्र मोदी है.’
हालांकि अकबरूद्दीन के निशाने पर कांग्रेस भी रही. अपने भाषण में अकबरूद्दीन ने यह भी कहा कि –‘वो कोख जिसने भारतीय जनता पार्टी को जन्म दिया, उस कोख भी कांग्रेस का था. ऐसा औलाद जन्म देने से बेहतर था कि तु (कांग्रेस) बांझ ही रहती...’
अकबरूद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण में सोनिया गांधी को ‘इटली की गुड़िया’ तो पीएम नरेन्द्र मोदी को ‘ज़ालिम’ और ‘छिछोरा’ भी बताया है.