By TwoCircles.net Staff Reporter,
फर्रुखाबाद: पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेशी कार्यक्रमों में जुट रही भीड़ पर सवालिया निशान लगाया. सलमान खुर्शीद ने प्रश्न उठाया है कि इन कार्यक्रमों में जुट रही भीड़ कितनी असली है? सलमान खुर्शीद ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री नारे लगवाने के लिए भारत से लोगों को लेकर जाते हैं. अपने देश से लोगों को ले जाने के बजाय प्रधानमंत्री को उस देश की आवाम पर भरोसा करना चाहिए.
Image may be NSFW.
Clik here to view.

सलमान खुर्शीद
मीडिया से बातचीत में खुर्शीद ने कहा कि मोदी यहां लोगों को ले जाकर नारे लगवा रहे हैं. आप जिस भी देश में जाएं, उस देश की जनता को प्रभावित करें. तब असल अर्थों में भारत मजबूत होगा. उन्होंने आगे कहा है कि प्रवासी भारतीयों द्वारा प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाना कोई बड़ी बात नहीं है. ज़रूरी तो यह है कि मोदी राष्ट्राध्यक्षों और अन्य नेताओं को भी प्रभावित करें, तब भारत का सम्मान होगा.
प्रधानमंत्री के बयान को आड़े हाथ लेते हुए खुर्शीद ने कहा कि मोदी तो कहा करते थे कि जी-ट्वेंटी क्या होता है, जी-ऑल होना चाहिए, अब उनका नज़रिया कैसे बदल गया? प्रधानमंत्री के म्यांमार दौरे के बाबत सलमान खुर्शीद ने कहा कि मैं दो बार म्यांमार गया हूं, वहां आपको सडकों पर लोग नहीं दिखेंगे लेकिन यह ताज्जुब की बात है कि प्रधानमंत्री ने 20 हज़ार की भीड़ कैसे जुटाई.
इस लम्बी बातचीत के दौरान सरकार के कामकाज के मद्देनज़र सलमान खुर्शीद ने कहा कि मोदी सरकार की क़ामयाबी और नाक़ामयाबी की समीक्षा करना जल्दबाजी भरा निर्णय होगा. मोदी को इतना जबर्दस्त समर्थन मिला है कि उनके कामों के बारे में कुछ भी कहने के लिए अभी और समय चाहिए.
एक सवाल के जवाब में पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासन में जब कभी चीनी अतिक्रमण की घटना होती थी तो भाजपा द्वारा सरकार को डरपोक और न जाने क्या-क्या करार दिया जाता था, लेकिन जिस समय प्रधानमंत्री मोदी चीन के राष्ट्रपति के साथ गुजरात में मीटिंग कर रहे थे, उस समय चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा के भीतर घुसकर जो उपद्रव किया, उसपर बीजेपी या सरकार के किसी नेता ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की. अलबत्ता विदेश मंत्री ने यह कहा कि यह छोटी बात है. सलमान खुर्शीद ने आगे कहा कि सरकार सीमा पर हो रही गोलीबारी का क्या ‘मुंहतोड़ जवाब’ दे रही है, यह साफ़ करे. सिर्फ़ कहने से क्या होगा? जब बात देश की शुचिता पर आएगी, तो कांग्रेस पार्टी हमेशा सरकार के साथ खड़ी रहेगी.
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जयंती समारोह में कांग्रेस द्वारा मोदी को आमंत्रित नहीं किए जाने के बारे में सवाल पूछे जाने पर खुर्शीद ने कहा कि जो व्यक्ति कांग्रेस को नेस्तनाबूत करने का संकल्प करे, उसके प्रति कांग्रेस की क्या प्रतिक्रिया होनी चाहिए?