TwoCircles.net News Desk
जिस उमर खालिद को दिल्ली पुलिस पिछले एक सप्ताह से पूरे मुल्क में तलाश कर रही है, वो आज जेएनयू लौट आया है.
जेएनयू छात्रों के मुताबिक़ उमर खालिद रविवार क़रीब 10 बजे रात में जेएनयू कैम्पस के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के सामने न सिर्फ एक सभा को संबोधित किया है. बल्कि कन्हैया कुमार के रिहाई के लिए नारे भी बुलंद किए हैं. इस सभा में तकरीबन 100 से अधिक छात्र मौजूद थे.
उमर खालिद ने अपने संबोधन में कहा कि वो अभी भी अपने स्टैण्ड पर क़ायम है. उसने कोई देश-विरोधी नारे नहीं लगाए हैं.
साथ ही उमर खालिद ने यह भी कहा कि "मैं मेरे खिलाफ़ कोई सम्मन नहीं है."उमर खालिद के इस सभा में दूसरे आरोपी रामा नागा, अनिर्बान भट्टाचार्या, अनंत, आशुतोष भी जेएनयू कैंपस में मौजूद हैं.
इस सभा में जेएनयू छात्र संघ की उपाध्यक्ष शहला राशिद भी मौजूद थी. उन्होंने कहा कि –‘आगे जो कुछ भी होना है, हम उसके लिए तैयार हैं. हमें मालूम है कि पुलिस सादे ड्रेस में यहां भी मौजूद है. हम सबकुछ कैमरों के चकाचौंध में करना चाहते हैं.’
स्पष्ट रहे कि उमर खालिद पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि उसने जेएनयू में अफ़ज़ल गुरू की याद में ‘शहीदी दिवस’ मनाते हुए ‘भारत विरोधी’ नारे लगाएं. पुलिस 11 फ़रवरी से उमर खालिद की तलाश में थी.