By सिद्धांत मोहन, TwoCircles.net
दिल्ली:आज हम आपके सामने वे बातें लेकर आए हैं, जो आपको देशद्रोही बनाती हैं. जानिए और समझिए इन्हें –
१. आप मुसलमान हैं तो आप देशद्रोही हैं.
२. आप ईसाई हैं तो आप देशद्रोही हैं.
३. आप वामपंथी विचारधारा से जुड़े हैं तो आप देशद्रोही हैं.
४. यदि आप पत्रकार हैं और आँख बंदकर सरकार की नीतियों का समर्थन नहीं करते हैं तो आप देशद्रोही हैं. यानी आप सुधीर चौधरी, दीपक चौरसिया, रोहित सरदाना या रजत शर्मा नहीं हैं तो आप देशद्रोही हैं.
५. आप मौत की सज़ा के औचित्य पर सवाल उठाते हैं तो आप देशद्रोही हैं.
६. यदि आप गोडसे को गांधी को हत्यारा मानते हैं तो आप देशद्रोही हैं.
७. आप सिनेमा हॉल चाहे किसी भी कारण से राष्ट्रगान बजने पर – जो न जाने कौन-सा नियम है - न खड़े हों तो आप देशद्रोही हैं.
८. आप सरकार की किसी नीति पर सवाल उठाते हैं तो आप देशद्रोही हैं.
९. आप बढ़ते हुए फाशीवाद के खिलाफ़ आवाज़ उठाते हैं तो आप देशद्रोही हैं.
१०. आप सामंतवाद के खिलाफ़ आवाज़ उठाते हैं तो आप देशद्रोही हैं.
११. यदि आपके विरोध प्रदर्शनों में राहुल गांधी, सीताराम येचुरी या डी राजा आते हैं तो आप देशद्रोही हैं.
१२. आप यदि इस देश के एक स्वतंत्र नागरिक होने का दावा करते हैं तो आप देशद्रोही हैं.
१३. यदि आप एक लेखक हैं और देश में बढ़ते अत्याचार के खिलाफ खड़े होते हैं तो आप देशद्रोही हैं.
१४. यदि आप आमिर खान और सलमान खान हैं तो आप देशद्रोही हैं, लेकिन यदि आप सलमान खान हैं तो देशप्रेमी हैं. आप सलमान खान होने पर एक आदमी की ह्त्या पर चलने वाले मुक़दमे से भी बरी हो सकते हैं.
१५. आप दलित राजनीति का विमर्श करते हैं तो आप देशद्रोही हैं.
१६. आप अल्पसंख्यक राजनीति का विमर्श करते हैं तो आप देशद्रोही हैं.
१७. आप भारत के अलावा किसी भी देश के ज़िंदाबाद होने की कामना करते हैं तो आप देशद्रोही हैं, भले ही आप पूरी आत्मा से अपने देश के प्रति समर्पित क्यों न हों.
१८. आप जनाधिकारों को लेकर जंतर-मंतर पर धरना देते हैं तो आप देशद्रोही हैं.
१९. आप रैलियाँ निकालते हैं तो आप देशद्रोही हैं. लेकिन यदि आप एबीवीपी के कार्यकर्ता हैं और अपनी रैली में गालियां देते या लोगों को पीट देते हुए चलते हैं तो आप देशद्रोही नहीं हैं.
२०. आप वकील नहीं हैं तो आप देशद्रोही हैं.
२१. आप जेएनयू के छात्र हैं तो आप देशद्रोही हैं.
२२. आपके लिए देशभक्ति का मतलब देश से प्यार के साथ देश का सुधार करना भी हो तो आप देशद्रोही हैं.
२३. आप कन्हैया कुमार हैं तो आप देशद्रोही हैं.
ऐसे में हम क्यों न कहना सीखें कि हम सब कहीं न कहीं देशद्रोही हैं.