TwoCircles.net News Desk
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो में यह बताया जा रहा है कि जेएनयू में ‘पाकिस्तान ज़िन्दाबाद’ के नारे लगाने वाले कोई और नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता हैं.
ये वीडियो 1:32 मिनट की है और News Kannada ने इसे यू-ट्यूब पर शेयर किया है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि दरअसल 9 फरवरी को जेएनयू में हुए विवाद के पीछे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता थे. वही ‘पाकिस्तान ज़िन्दाबाद’ के नारे लगा रहे थे.
नोट: News Kannada ने इस वीडियो को यू-ट्यूब से हटा लिया है, लेकिन ये वीडियो दूसरे यू-ट्यूब चैनल पर मौजूद हैं. यू-ट्यूब पर मौजूद इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं.