Quantcast
Channel: TwoCircles.net - हिन्दी
Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

पूर्वोत्तर भारत और बांग्लादेश में भूकंप के तेज़ झटके

$
0
0

TwoCircles.net News Desk

आज सुबह करीब 4 बजकर 35 मिनट पर बांग्लादेश और पूर्वोतर भारत में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड व उत्तरप्रदेश के कुछ ज़िलों में भी भूकम्प के झटके लोगों ने महसूस किए हैं.

ख़बर लिखे जाने तक इस भूकम्प की वजह से इंफाल में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 50 से अधिक लोग घायल हैं. घायल लोगों को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ में भर्ती कराया गया है.

IMG-20160104-WA0004

भूकंप की वजह से कई इमारतों में दरारें आ गई हैं तो वहीं कई इमारतें पूरी तरह से धाराशाई हो चुकी हैं.

अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण केंद्र ने भूकंप की तीव्रता शुरू में 6.8 बताई थी, जिसे बाद में सुधार कर 6.7 कर दिया गया.

यूएसजीएस के मुताबिक़ भूकंप का केंद्र मणिपुर की राजधानी इम्फाल से 29 किलोमीटर पश्चिम तेमग्लांग जिले के आस-पास था.

IMG-20160104-WA0001

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि इलाक़े में आए भूकंप के हालात पर उन्होंने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से फोन पर बात की और पूरी स्थिति का जायजा लिया है.

मोदी ने ट्वीट कर ये भी कहा कि वे असम के दौरे पर गए गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संपर्क में हैं और भूकंप से जुड़े हालात के पल-पल की ख़बर ले रहे हैं.

modi

भारत के केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, "सिलीगुड़ी के सरकारी गेस्ट हाऊस में मैंने अपना कमरा हिलता हुआ महसूस किया. उम्मीद है सभी ठीक होंगे."

त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय ने ट्वीट किया, ''Agartala seemingly OK after quake of Richter 6.7, epicentre near Imphal,not too far from here. Raj Bhavan shook,though,and we woke up''

कोलकाता से TwoCircles.net के संवाददाता ज़ैदुल हक़ ने बताते हैं –‘मेरा पूरा पलंग और अलमारी हिल रहा था. डर के मारे मेरी बेटी चिल्लाने लगी. मेरी बीवी-बेटे समेत सब उठ गए. इतना जोर का झटका मैंने आज तक कभी महसूस नहीं किया है. झटका बहुत देर तक रहा और हम यही सोच रहे थे कि क्या किया जाए.’

भूकंप आने के बाद इंफाल में बिजली की सप्लाई काट दी गई है. भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए एनडीआरएफ़ की टीमें रवाना कर दी गई हैं.

pmo


Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

Latest Images

Trending Articles





Latest Images