Quantcast
Channel: TwoCircles.net - हिन्दी
Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

मांझी ने शुरू कर दी है भाजपा के ख़िलाफ़ बग़ावत!

$
0
0

By TwoCircles.net Staff Reporter

पटना:अभी बिहार विधानसभा चुनाव का पांचवा चरण ख़त्म भी नहीं हुआ है कि एनडीए गठबंधन में विरोध की चिंगारी शोला बनकर भड़क उठी है. इसके साथ ही साथ भाजपा व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के बीच तलवारें खींच गई हैं.


IMG-20150908-WA0015

एक ख़बर के मुताबिक़ हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है, बल्कि साथ रहकर भी दगा कर रही है. जिससे हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को ही नहीं, बल्कि पूरे एनडीए गठबंधन को ज़बरदस्त नुक़सान हो रहा है.

मांझी ने आरोप लगाया है कि भाजपा सांसद कीर्ति आज़ाद पार्टी के विरूद्ध कामों में शामिल हैं और उनकी पत्नी पूनम आज़ाद दरभंगा के देहाती इलाक़ों में आंचल फैलाकर राजद प्रत्याशी ललित कुमार यादव के हक़ में लोगों से वोट मांग रही हैं.

मांझी ने यह भी आरोप लगाया कि समाज के सबसे निचले पायदान और आख़िरी पंक्ति में शामिल महादलित तबके से ताल्लुक रखने की वज़ह से स्थानीय ब्राह्मण सांसद व भाजपा नेता उन्हें नज़रअंदाज़ कर रहे हैं.

जीतनराम मांझी ने इस संबंध में सीधे तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिकायत करने की धमकी भी दी है और कहा है कि एक तरफ़ भाजपा सत्ता पर कब्जे के लिए पूरी ताक़त झोंक रही है तो दूसरी तरफ़ पार्टी के बड़े नेता ही विरोधी ताक़तों से खुफ़िया समझौता करके उनकी मदद भी कर रहे हैं.

स्पष्ट रहे कि दरभंगा (ग्रामीण) से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के प्रत्याशी नौशाद अहमद एनडीए गठबंधन की ओर चुनाव लड़ रहे हैं. नौशाद अहमद बिहार सरकार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे. जीतनराम मांझी इससे पूर्व भी वी.के. सिंह के बयान के बाद बीजेपी पर अपनी नाराज़गी व्यक्त कर चुके हैं. ज्ञात हो कि जीतनराम मांझी की भाजपा से बढ़ती नज़दीकी और उनके बागी तेवर को लेकर TwoCircles.net ने पहले ही आशंका ज़ाहिर की थी. (बिहार चुनाव: जीतनराम मांझी का भगवा चोला)


Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

Trending Articles