Quantcast
Channel: TwoCircles.net - हिन्दी
Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

पिछले पांच साल से रूकी हुई है भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी की उम्र

$
0
0

अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net

बेतिया: देश के नेता हमेशा ही अपनी राजनीतिक उम्र लंबी करने की दुआएं मांगते हैं. तमाम तिकड़में भिड़ाते हैं. जी तोड़ मेहनत करते हैं. मगर अपनी असली उम्र का कोई हिसाब नहीं रखते.

नेताओं के घटती-बढ़ती उम्र पर हमने तो कहानियां खूब लिखी हैं, लेकिन यह पहला मामला सामने आया है, जहां एक एक नेता जी उम्र पिछले सालों से ठहरी हुई है. और दिलचस्प बात यह है कि यह कहानी किसी ऐसे नेता की नहीं है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की है.

renu devi

रेणु देवी

यह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इन दिनों बेतिया की विधायक हैं और पिछले चार बार से जीत दर्ज कर रही हैं. इन विधायक का नाम है रेणु देवी... रेणु देवी को अमित शाह का क़रीबी माना जाता है. इनके समर्थक बताते हैं कि अगर इस बार एनडीए चुनाव जीत जाती है तो रेणु देवी को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

रेणु देवी ने चुनाव आयोग को दिए खुद के हलफ़नामें ही यह बताया है कि 2015 में उनकी उम्र सिर्फ़ 52 साल है. जबकि यही जानकारी उन्होंने चुनाव आयोग को 2010 विधानसभा चुनाव में भी दिया था. यानी पांच साल पहले भी वो 52 साल की ही थी.

कहानी यहीं ख़त्म नहीं. अक्टूबर 2005 में रेणु देवी चुनावी हलफ़नामे में अपनी उम्र 46 साल बताई थी. यानी अक्टूबर 2005 से सितंबर 2010 के बीच उनकी उम्र 6 साल बढ़ गई. जबकि जनवरी 2005 चुनाव में इन्होंने अपनी उम्र 47 साल बताई थी.

रेणु देवी की उम्र भले ही रूकी गई लेकिन सम्पत्ति चुनाव के बाद बढ़ी हुई ज़रूर दिखी. 2005 चुनाव में रेणु देवी के पास सम्पत्ति के नाम पर 41.31 लाख रूपये था. लेकिन 2010 चुनाव में ज़बरदस्त उछाल आया. इनकी सम्पत्ति इतनी तेज़ी से बढ़ी कि आप सोच भी नहीं सकते. यानी अब वो 2.11 करोड़ की मालकिन बन चुकी थी. जबकि 2015 में इनकी सम्पत्ति 2.45 करोड़ हो चुकी है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

Trending Articles


भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादकों की सूची - List of Musical...


Hindi Non Veg Jokes – Non Veg Jokes in Hindi


तेरी नीली नीली आँखों के - Teri Neeli Neeli Aankhon Ke (Rafi, Lata, Jaane...


मैं फिर भी तुमको चाहूँगा - Main Phir Bhi Tumko Chahunga (Arijit, Shashaa,...


बिना छतरी का सेटअप बॉक्स कौन सा होता है?


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar अक्टूबर,2015


बिहार : मुखिया से विधान सभा तक पहुंचे हैं रफीगंज के विधायक मो. नेहालउद्दीन


झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का इतिहास


विशेष : कश्मीर की आदि संत-कवयित्री ललद्यद


विश्व के सभी प्रमुख देशों के राष्ट्रीय पशु/जानवरों के नाम की सूची