Quantcast
Channel: TwoCircles.net - हिन्दी
Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

पटना में चुनाव : कैमरे की नज़र में...

$
0
0

अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net

1

सुबह 7 बजे से ही लोग अपने घरों से निकलकर पोलिंग बूथ में खड़े होकर अपना नम्बर आने का इंतज़ार कर रहे थे.

.

लोगों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह था. लोग कैमरा देखते ही अपना वोटर आईडी दिखाना शुरू कर देते थे.

.

वोट देने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाकर फोटो लेना नहीं भुलते. आख़िर ये फोटो सोशल मीडिया पर जो डालना है.

.

वोट देकर निकलने के बाद खुश नज़र आते यह वोटर...

.

भैय्या! एक फोटो मेरी भी ले लो... आकिर हमने पहली बार वोट दिया है...

.

पटना में कई जगह पर मॉडल मतदान केन्द्र बनाया गया था.

7

इन मॉडल मतदान केन्द्रों में हर तरह की सुविधाएं थी. लोगों को गर्मी न लगे, इसके लिए पंखे भी लगाए गए थे.

.

मतदान केन्दों के पास शौचालय की भी व्यवस्था की गई थी, ताकि ज़रूरत पड़ने पर किसी को परेशान न होना पड़े.

.

मॉडल मतदान केन्द्रों पर एम्बूलेंस की भी व्यवस्था की गई थी.

.

कई मतदान केन्द्रों पर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं निःशक्त मतदाताओं के लिए पटना के ज़िला प्रशासन की ओर से ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की गई थी.

.

ज़्यादातर पोलिंग बूथ बैलूनों से सजाया गया था.

.

मतदान केन्द्र पर लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए सुविधा केन्द्र भी बनाए गए थे. इसके अलावा फर्स्ट एड की भी व्यवस्था की गई थी.

.

भीड़ अधिक होने की स्थिति से निपटने के लिए मतदाताओं के बैठने के लिए खास इंतज़ाम किया गया था, लेकिन अधिकतर जगहों पर इसकी ज़रूरत नहीं दिखी.

.

लोगों को जागरूक कर घरों से निकालकर पोलिंग बूथ तक लाने के लिए शहर में जगह-जगह मतदाता जागरूकता रथ भी चलाए गए थे.

.

हिजाब पहने अपने अधिकार का इस्तेमाल करने के ख़ातिर एक मुस्लिम लड़की क़तार में अपने नम्बर का इंतज़ार करते हुए...

.

वोट देने के बाद स्याही लगी अपनी उंगली दिखाते हुए...

.

38 साल के रूमान चल नहीं सकते हैं. इसलिए व्हील चेयर पर ही लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने पहुंच गए.

.

वोट देने के बाद जैसे ही यह जनाब बाहर निकले. दूर से ही उंगली दिखाते हुए चिल्लाएं –भाई! मेरी भी ले लो...

.

सेना के जवान मतदाताओं को उनका पोलिंग बूथ बताते हुए...

.

मतदान के आखिरी समय में मतदान कर्मी वोटरों के इंतज़ार में... आखिर इन्होंने इतनी मेहनत की... ऐसे में एक फोटो इनकी भी बनती है.

.

आखिरी समय में कई मतदान केन्द्रों पर अधिकारी मतदाताओं का इंतज़ार करते नज़र आएं.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

Latest Images

Trending Articles





Latest Images