अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net
पटना:बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए निर्वाचन आयोग एक के बाद दूसरा दिलचस्प तरीक़ा अख़्तियार कर रहा है. पहली बार ऐसा हुआ है कि पटना में इस मक़सद से मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.
दरअसल, मक़सद अगले तीन चरणों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की है. इस मुशायरे में शिरकत करने वाले लोगों को कविता व शेरो-शायरी के ज़रिए अपने मताधिकार के इस्तेमाल की ज़रूरत को समझाया गया. मंगलवार को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाले इस मुशायरे में प्रसिद्ध शायर शंकर कैमूरी, असद मसहदी सहित कई शायर मौजूद थे. मुशायरे का असल मक़सद पटना के वोटरों में जागरूकता लाना था. इतना ही नहीं, ‘मतदाता जागरूकता कार्यक्रम’ यानी स्वीप के तहत राज्य के 22 ज़िलों के 162 विधानसभा क्षेत्रों में मुशायरे के माध्यम से जागरूक करने का कार्यक्रम भी निर्वाचन आयोग चलाएगा.
पटना में इस मुशायरे का आयोजन दरअसल असोसियशन फॉर मुस्लिम डॉक्टर्स ने पटना के ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर किया था और इस पहल की अगुवाई निर्वाचन आयोग के प्रचार अभियान के प्रभारी व टेक्निकल एक्सपर्ट इरशाद अहमद कर रहे हैं.
इरशाद अहमद ने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व जामिया के ही ए.जे.के. मास कम्यूनिकेशन रिसर्च सेन्टर से 2004 में डेवलेपमेंट कम्यूनिकेशन में पीजी डिप्लोमा का डिग्री हासिल किया है. वे पुणे के नेशनल सेन्टर फॉर एडवोकेसी स्टडीज़, चरखा डेवलपमेंट कम्यूनिकेशन नेटवर्क, सेव द चिल्ड्रेन, ग्रामीण मंत्रालय के नरेगा कार्यक्रम, स्वास्थ्य मंत्रालय के एनआरएचएम प्रोजेक्ट आदि के साथ काम कर चुके हैं. इतना ही नहीं इरशाद अहमद वर्ल्ड बैंक, अफगानिस्तान के सोशल अफेयर्स मंत्रालय व यूएन मिलेनियम कैंपेन के साथ पूरे विश्व में काम कर चुके हैं. अब भारत सरकार के चुनाव आयोग को अपनी सेवा दे रहे हैं.
इरशाद अहमद TwoCircles.net के साथ खास बातचीत में बताते हैं, ‘इस बार चुनाव आयोग मतदाता जागरूकता को लेकर काफी गंभीर है. लोगों तक चुनाव संबंधी जानकारी पहुंचाने के लिए टीवी, रेडियो, पोस्टर व होर्डिंग्स आदि का सहारा लिया जा रहा है. इनके माध्यम से मतदाताओं के बीच देशभक्ति व लोकतंत्र संबंधी विचारों का प्रसार किया जा रहा है.’
इरशाद बताते हैं कि इस बार मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी अपील लेटर भी जारी कर रहे हैं. इस अपील लेटर के साथ बूथ लेवल अधिकारी घर-घर सम्पर्क करेंगे और लोगों को मतदान केन्द्र पर आकर वोट देने का न्योता देंगे.