लोग सुबह से बसों पर सवार होकर औरंगाबाद के बियाडा कैम्पस में जाते दिखें. खास बात यह थी कि इस भीड़ में एनडीए गठबंधन के चारों पार्टी के लोग शामिल थे.
रास्ते में कुछ जगहों पर इस रैली में आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी का विशेष इंतज़ाम किया गया था.
लोग बैरीकेड तोड़कर आगे न आ जाए, इसके लिए जाली भी लगाया गया था. क्योंकि समस्तीपुर में अनियंत्रित भीड़ बैरीकेड तोड़कर प्रेस दीर्घा में घुस गया था, जिसमें आधा दर्जन पत्रकार ज़ख़्मी हो गए. एक पत्रकार की हालत काफी गंभीर हो गई. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. औरंगाबाद में भी पत्रकार इसकी चर्चा करते नज़र आएं. उनकी शिकायत थी कि दिल्ली की मीडिया ने इसे चैनलों पर नहीं दिखाया.
मोदी की इस रैली में अपेक्षाकृत महिलाओं की संख्या काफी कम थी.
महिलाओं की संख्या भले ही कम रही हो, लेकिन महिला पुलिस अच्छी-खासी तादाद में नज़र आई.
मोदी के हैलीकॉप्टर आने के पूर्व सी.पी. ठाकुर भाषण दे रहे थे. जंगलराज की चर्चा के दौरान उनकी ज़बान अचानक लड़खड़ाने लगी. इस पर प्रेस दीर्घा में कुछ पत्रकारों ने खूब चुटकी ली.
पीएम नरेन्द्र मोदी भारतीय वायू सेना के इसी हैलीकॉप्टर से मैदान में उतरे. इसके साथ दो और हैलीकॉप्टर थे.
पीएम नरेन्द्र मोदी मंच पर आते ही जनता का अभिवादन किया.
मंच पर बैठते ही पीएम नरेन्द्र मोदी अपने साथी सी.पी. ठाकुर के साथ काफी गंभीरता से बात करते नज़र आएं.
एनडीए गठबंधन के सारे उम्मीदवार मोदी के स्वागत में मंच पर आएं. एक उम्मीदवार पीएम मोदी से हाथ मिलाकर जैसे जनता की तरफ़ हाथ जोड़ा, पीएम साहब ने उनका हाथ पकड़कर धीरे से साईड कर दिया.
पीएम नरेन्द्र मोदी स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए बीजेपी नेता.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने एनडीए गठबंधन के तमाम उम्मीदवारों मंच बुलाकर उनका परिचय दिया.
पीएम नरेन्द्र मोदी आज के भाषण में थोड़े थके हुए नज़र आ रहे थे. कई पत्रकारों का भी कहना था कि मोदी जी थके हुए लग रहे हैं.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस, राजद व जदयू ने मिलकर बिहार की तीन पीढ़ियां बर्बाद कर दीं.
जब पीएम नरेन्द्र मोदी पटना में एक पुलिस अफ़सर को गोली मारकर हत्या कर देने की बात कर रहे थे तो एक पुलिस का जवान फौरन सतर्क होकर उनकी बातों को गौर से सुनने लगा.
पीएम नरेन्द्र मोदी भले ही थके हुए हों, लेकिन औरंगाबाद के बीजेपी कार्यकर्ता काफी जोश में नज़र आ रहे थे. वो चिलचिलाती धूप में भी मोदी को सुनते रहें.
एक बीजेपी कार्यकर्ता इतने जोश में आ गया कि एक कैमरामैन को धक्का देते हुए बांस के बल्ले पर ही चढ़ गया. पुलिस ने उसे डंडे के सहारे नीचे उतारा.
पीएम नरेन्द्र मोदी के भाषण से प्रेस दीर्घा में काफी जोश दिखा. ज़्यादातर स्थानीय पत्रकार अपने मोबाईल से मोदी को बैकग्राउंड में रखकर सेल्फी लेते नज़र आएं.
अपने दोस्त के कंधे पर चढ़कर मोदी का भाषण सुनता एक कार्यकर्ता.
भाषण खत्म होते ही विक्ट्री का निशान दिखाते हुए दो बीजेपी कार्यकर्ता.