Quantcast
Channel: TwoCircles.net - हिन्दी
Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

रोटी-दाल… या फिर अबीर गुलाल?

0
0

भारत…
यहां तो हर दिन होली है!
आतंकी खेलते हैं बेगुनाहों के खून से
और ‘देशभक्त’ व ‘दंगाई’ अपनों का ही
लाल रंग बेरंग पानी में बहा देते हैं!

कोई सुबह ऐसी नहीं…
जब ख़बरों में छाया नोटों का रंग
या दहेज़ के सोने का पीलापन
किसी अभागिन की मांग के लाल रंग को
लाल लहू में तब्दील कर न बहता दिखे!

कोई खुद को केसरिया रंग में रंग
तिरंगे पर उन्माद का दाग़ लगा रहा
तो किसी की ज़िंदगी इस क़दर रंगीन है
कि दूसरे रंग की गुंजाइश ही नहीं!

महंगाई की पिचकारी से
कब के धुल चुके हैं…
ग़रीबों की ज़िन्दगी के सारे रंग !

इन बेचारों को तो
होली के नज़राने के तौर पर
पीली-गुलाबी रंग की दाल भी नसीब नहीं…

किसी तरह रोज़ के चार दाने जुटा भी लें
तो पकाने को
क़ीमती लाल रंग का सिलिण्डर कहां से लायें?

किसानों की ज़िन्दगी भी अब बद से बदरंग हो चुकी
सूखे के क़हर ने
सोख लिया है खेतों का हरा-पीला रंग

उन किसानों के लिये बाकी है
सिर्फ अंधेरे का
काला रंग…

वो कोई रंग चढ़ाए क्या
कोई रंग छुटाए क्या!

एक बेबस सा सवाल ये भी
कि वो घर लाए क्या?
रोटी-दाल…
या फिर अबीर गुलाल?

कितनी अजीब दुनिया है…
रंगीन सपने दिखा
नेता बदल लेते हैं अपना रंग!
और ग़रीब की किस्मत को
उम्र भर जोड़ना होता है
बदले हुए रंगो का हिसाब

जल्द ही छूट जाते हैं
होली के रंग
बस बचे रहते हैं
देश के सीने पर
दाग़ की तरह चिपके
आम सपनों की
गुमनाम मौत के स्याह रंग !

यह कविता ‘अफ़रोज़ आलम साहिल’ द्वारा लिखी गई है. आप उनसे afroz@twocircles.netपर सम्पर्क कर सकते हैं.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

Latest Images





Latest Images