Quantcast
Channel: TwoCircles.net - हिन्दी
Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

पोस्ट-मैट्रीक छात्रवृति हेतु ऑनलाइन आवेदन की आज आख़िरी तारीख़, बढ़ाने की हो रही है मांग

$
0
0

TwoCircles.net News Desk

पटना :सरकार द्वारा छात्रों को पोस्ट मैट्रीक छात्रवृति (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2016 तक तय की गई है, परंतु अभी तक छात्रों का एक बड़ा तबक़ा आवेदन नहीं कर पाई है.

आपको बताते चलें कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय व अंगीभूत कॉलेजों के 33 हज़ार कर्मचारी 15 मार्च को सामूहिक अवकाश पर चले गए थे, जिसके कारण इस दिन छात्रों का कॉलेज द्वारा छात्रवृति हेतु आवेदन प्रक्रिया नहीं हो सका. साथ ही मैट्रीक व इंटर की परीक्षा का सेन्टर कॉलेजों में पड़ने के कारण, कॉलेज द्वारा समय अवधि में भी फेर-बदल के कारण छात्रों को काफी परेशानी हो रही है.

ऑल इंडिया स्टूडेन्ट फेडरेशन (एआईएसएफ) के जिला अध्यक्ष महेश कुमार ने सरकार से मांग किया है कि छात्रों की परेशानी एवं शैक्षणिक भविष्य को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन की तिथि कम से कम एक महीना के लिए बढ़ाई जाए, ताकि छात्र-छात्राएँ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर सके एवं कोई छात्र वंचित न रह पाए.

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ किसी एक ज़िला का मसला नहीं, बल्कि पूरे राज्य का मसला है. छात्रों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है. अगर तिथि नहीं बढ़ाई गई, तो छात्र आंदोलन करने को विवश होंगे.

उन्होंने कल्याण मंत्री से जल्द से जल्द तिथि बढ़ाने की दिशा में पहल करने की मांग की. साथ ही सरकार से हम यह भी मांग करते हुए कहा है कि –‘पिछली सत्र की छात्रवृत्ति की राशि छात्रों को जल्द से जल्द छात्रों के खाता में भेजी जाए, ताकि उनका शैक्षिक कार्य बाधित न हो.’


Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

Latest Images

Trending Articles





Latest Images