TwoCircles.net News Desk
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस एक बार फिर से देश के अल्पसंख्यकों को अपने पक्ष में करने की प्रक्रिया में जुट गई है. इसी प्रक्रिया के तहत कांग्रेस आने वाले समय में ‘दलित कॉनक्लेव’ के तर्ज पर ‘अल्पसंख्यक कॉनक्लेव’ करने की तैयारी में है.
कांग्रेस से जुड़े एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक़ –‘पार्टी सभी प्रदेशों में ‘अल्पसंख्यक कॉनक्लेव’ की तारीखों को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रही है. इस कॉनक्लेव में खास तौर पर मुसलमानों को शामिल करने पर ज़ोर दिया जाएगा. लेकिन पार्टी की कोशिश है कि इस ‘अल्पसंख्यक कॉनक्लेव’ में सिर्फ मुसलमान ही नहीं, बल्कि सिक्ख, ईसाई और जैन समुदाय से जुड़े लोग भी हिस्सा लें.’
कांग्रेस विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले पश्चिम बंगाल, असम और केरल में खासतौर पर कॉनक्लेव में तैयारी में जुट गई है. उसके बाद कांग्रेस ‘अल्पसंख्यक कॉनक्लेव’ पूरे देश में आयोजित करेगी ताकि सभी अल्पसंख्यक समुदायों का भरोसा जीता जा सके.
इसी भरोसा जीतने की प्रक्रिया में पार्टी ने एआईसीसी के अल्पसंख्यक विभाग में भी कई अहम बदलाव किए हैं. पार्टी ने पहली बार अपने अल्पसंख्यक विभाग में सिक्ख, जैन और ईसाई समुदाय से संबंध रखने वाले नेताओं को उपाध्यक्ष बनाया है.
कुछ राज्यों में यह ‘अल्पसंख्यक कॉनक्लेव’ वहां होने वाले ‘ओबीसी कॉनक्लेव’ के साथ ही आयोजित किए जाएंगे. इसी तरह का एक ‘कॉनक्लेव’ 20 फरवरी को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है.