Quantcast
Channel: TwoCircles.net - हिन्दी
Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

बिहार में जल्द होगी 27 हजार उर्दू शिक्षकों की बहाली

$
0
0

TwoCircles.net Staff Reporter

पटना:चुनाव खत्म होते ही राज्य सरकार उर्दू और बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति में जुट गई है. नियुक्ति के लिए जल्द ही नई तारीख़ तय कर ली जाएगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने 27 नवम्बर को राज्य भर के ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारियों (डीपीओ) की बैठक बुलाई है. इस बैठक की सूचना सभी डीपीओ को भेज दी गई है.

प्राथमिक शिक्षा निदेशक के.वी.एन. सिंह ने सभी डीपीओ को लिखे गए पत्र में कहा है कि उन्हें उर्दू और बांगला शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अब तक की कार्रवाई की जानकारी बैठक में देनी होगी. इसी के साथ प्रारंभिक स्कूलों में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच पर भी बैठक में चर्चा होगी. डीपीओ को कहा गया है कि वह निगरानी विभाग को उपलब्ध कराये गये फोल्डर की जानकारी के साथ बैठक में आएं. साथ ही नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए पैसे की मांग पत्र भी उन्हें साथ लाना होगा.

राज्य में 27 हजार उर्दू शिक्षकों की बहाली होनी है. इसी के साथ मिडिल स्कूलों में बांग्ला शिक्षकों की भी बहाली होगी. मिडिल स्कूलों में लगभग 400 पद बांग्ला शिक्षकों के रिक्त हैं. बहाली की प्रक्रिया जिस दिन से शुरू होनी थी, उसी दिन राज्य में आचार संहिता लग गई थी. लिहाजा बहाली पर रोक लग गई. अब नई सरकार ने फिर से बहाली की नई तारीख तय करने के लिए बैठक बुलाकर बहाली का रास्ता साफ़ कर दिया है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

Trending Articles