Quantcast
Channel: TwoCircles.net - हिन्दी
Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

जानिए! बिहार के मंत्रियों की शैक्षिक योग्यता

$
0
0

अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net

पटना:बिहार में नीतीश सरकार ने शपथ ले ली है. पटना के गांधी मैदान के ऐतिहासिक शपथ-ग्रहण समारोह में पिछले 20 नवम्बर को 28 विधायकों ने कैबिनेट के मंत्रीपद के लिए शपथ लिया.

लेकिन इन 28 मंत्रियों की योग्यता को लेकर इनदिनों सोशल मीडिया पर कई चीज़ें प्रसारित हो रही हैं. जिनमें इन मंत्रियों की शिक्षा पर सवाल उठाए जा रहे हैं और यह बताने की कोशिश की जा रही है कि नए मंत्रिमंडल में 2-4 को छोड़ सारे अनपढ़ हैं.

TwoCircles.netने सचाई जानने के लिए इन तथ्यों की छानबीन की और इन विधायकों द्वारा चुनाव आयोग को दिए हलफ़नामों का अध्ययन किया. इसी हलफ़नामे के आधार पर यह जानकारी हम अपने पाठकों के समक्ष रख रहे हैं ताकि सोशल मीडिया में फ़ैल रही खबरों से अलग, सचाई को दुरस्त किया जा सके.

1. तेजस्वी प्रसाद यादव (उपमुख्यमंत्री) –पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण और पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्याण विभाग –शैक्षिक योग्यता : 9वीं क्लास पास (डीपीएस आर.के. पुरम 2006)

2. तेजप्रताप यादव –स्वास्थ्य, लघु जल संसाधन और पर्यावरण एवं वन विभाग –शैक्षिक योग्यता : 12वीं पास (2010)

3. अब्दुल बारी सिद्दीक़ी–वित्त विभाग –शैक्षिक योग्यता : 12वीं पास (1975)

4. बिजेन्द्र प्रसाद यादव –उर्जा एवं वाणिज्यकर विभाग –शैक्षिक योग्यता : 10वीं पास (1965)

5. राजीव रंजन सिंह–जल संसधान और योजना एवं विकास विभाग –शैक्षिक योग्यता : बी.ए. (ऑनर्स) (1976)

6. अशोक चौधरी–शिक्षा, सूचना एवं आईटी विभाग –शैक्षिक योग्यता : पीएचडी (2003)

7. श्रवण कुमार–ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य विभाग –शैक्षिक योग्यता : 12वीं पास (1977)

8. जय कुमार सिंह–उद्योग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी –शैक्षिक योग्यता : ग्रेजुएट प्रोफेशनल (बीई. 1993)

9. आलोक कुमार मेहता–सहकारिता विभाग –शैक्षिक योग्यता : ग्रेजुएट प्रोफेशनल (बीई. 1990)

10. चंद्रिका राय–परिवहन विभाग –शैक्षिक योग्यता : पोस्ट ग्रेजुएट (1981)

11. अवधेश कुमार सिंह–पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग –शैक्षिक योग्यता : ग्रेजुएट (1974)

12. कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा–लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण और विधि विभाग –शैक्षिक योग्यता : ग्रेजुएट (1971)

13. महेश्वर हजारी–नगर विकास एवं आवास विभाग –शैक्षिक योग्यता : ग्रेजुएट (1983)

14. अब्दुल जलील मस्तान–निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध –शैक्षिक योग्यता : 12वीं पास (1965)

15. रामविचार राय–कृषि विभाग –शैक्षिक योग्यता : 10वीं पास (1972)

16. शिवचंद्र राम–कला एवं संस्कृति व युवा विभाग –शैक्षिक योग्यता : ग्रेजुएट (1993)

17. डॉ. मदन मोहन झा–राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग –शैक्षिक योग्यता : पीएचडी (1988)

18. शैलेश कुमार–ग्रामीण कार्य विभाग –शैक्षिक योग्यता : पोस्ट ग्रेजुएट (1984)

19. कुमारी मंजू वर्मा–समाज कल्याण –शैक्षिक योग्यता : 12वीं पास (1985)

20. संतोष कुमार निराला–एससी-एसटी कल्याण –शैक्षिक योग्यता : ग्रेजुएट प्रोफेशनल (लॉ-2009, बीए-1994)

21. डॉ. अब्दुल गफूर–अल्पसंख्यक कल्याण –शैक्षिक योग्यता : पीएचडी (2000)

22. चंद्रशेखर–आपदा प्रबंधन –शैक्षिक योग्यता : पोस्ट ग्रेजुएट (1985)

23. खुर्शीद उर्फ फिरोज़ अहमद–गन्ना उद्योग –शैक्षिक योग्यता : 10वीं पास (1981)

24. मुनेश्वर चौधरी –खान एवं भूतत्व–शैक्षिक योग्यता : ग्रेजुएट प्रोफेशनल (लॉ-1986, बीए-1976)

25. मदन सहनी–खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण –शैक्षिक योग्यता : ग्रेजुएट (1992)

26. कपिलदेव कामत–पंचायती राज विभाग –शैक्षिक योग्यता : नन मैट्रिक

27. अनीता देवी–पर्यटन –शैक्षिक योग्यता : 12वीं पास (1991)

28. विजय प्रकाश–श्रम संसाधन –शैक्षिक योग्यता : पोस्ट ग्रेजुएट (1996)


Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

Latest Images

Trending Articles





Latest Images