By TwoCircles.net Staff Reporter
पश्चिम चम्पारण : बिहार विधानसभा चुनाव में फ़र्जी मतदान रोकने के लिए निर्वाचन आयोग की पर्दानशीं मतदाताओं पर विशेष नज़र है. इसके मद्देनज़र मतदाताओं की पहचान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर सहायक बीएलओ के नियुक्ति कर दी गई है. साथ ही इन सहायक बीएलओ को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है कि कैसे फ़र्ज़ी पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान करनी है. सहायक बीएलओ के रूप में महिला शिक्षक व सेविकाओं को शामिल किया गया है.
Image may be NSFW.
Clik here to view.

इस संबंध में निर्वचान आयोग के ट्रेनर हरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया है कि कई फर्ज़ी मतदाता पर्दे का सहारा लेते हैं. बस इसी फर्ज़ी मतदान को रोकने के लिए आयोग ने इस बार इसका विशेष ध्यान रखा है. पिछले दिनों इसके एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करके इन सहायक बीएलओ को मतदान केन्द्रों पर रहने एवं पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान करने को लेकर कई आवश्यक जानकारी दी गई है. साथ ही उन्हें ईवीएम संचालन की भी जानकारी दी गई है.