Quantcast
Channel: TwoCircles.net - हिन्दी
Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

बिहार में पर्दानशीं मतदाताओं पर है विशेष नज़र

$
0
0

By TwoCircles.net Staff Reporter

पश्चिम चम्पारण : बिहार विधानसभा चुनाव में फ़र्जी मतदान रोकने के लिए निर्वाचन आयोग की पर्दानशीं मतदाताओं पर विशेष नज़र है. इसके मद्देनज़र मतदाताओं की पहचान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर सहायक बीएलओ के नियुक्ति कर दी गई है. साथ ही इन सहायक बीएलओ को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है कि कैसे फ़र्ज़ी पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान करनी है. सहायक बीएलओ के रूप में महिला शिक्षक व सेविकाओं को शामिल किया गया है.


Women line up in Sikanderpur (Siwan) to cast vote in Bihar Panchayat Poll 2011
.

इस संबंध में निर्वचान आयोग के ट्रेनर हरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया है कि कई फर्ज़ी मतदाता पर्दे का सहारा लेते हैं. बस इसी फर्ज़ी मतदान को रोकने के लिए आयोग ने इस बार इसका विशेष ध्यान रखा है. पिछले दिनों इसके एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करके इन सहायक बीएलओ को मतदान केन्द्रों पर रहने एवं पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान करने को लेकर कई आवश्यक जानकारी दी गई है. साथ ही उन्हें ईवीएम संचालन की भी जानकारी दी गई है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

Trending Articles