Quantcast
Channel: TwoCircles.net - हिन्दी
Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

बिहार के पहले चरण का मतदान जारी... महिलाओं में खासा उत्साह!

0
0

TwoCircles.net Staff Reporter

बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है. लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह है. खास तौर पर महिलाएं काफी संख्या मतदान केन्द्र तक पहुंच रही हैं. युवा वर्ग भी अपने मतदान को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहा है. जो लोग पहली बार मतदान कर रहे हैं, वो मतदान के बाद अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालकर दूसरे लोगों को मतदान केन्द्र तक जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार पहले चार घंटे में यानी 11 बजे तक क़रीब 28 फ़ीसदी मतदान हुआ है. सबसे ज़्यादा वोटिंग खगड़िया ज़िले में हुई है. यहां सुबह 11 बजे तक क़रीब 35 फ़ीसदी वोट डाले गए हैं. जबकि भागलपुर ज़िले में क़रीब 25 फ़ीसदी वोटिंग हुई है.

पहले चरण में 10 ज़िले की 49 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इनमें समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेख़पुरा, नवादा और जमुई शामिल हैं. पहले चरण में इन 49 सीटों के लिए कुल 583 प्रत्याशी अपनी क़िस्मत आज़मा रहे हैं. 70 पार्टियों की किस्मत दांव पर लगी है.

महागठबंधन की बात करें तो इनमें से जदयू 24, आरजेडी 17 और कांग्रेस आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं भाजपा 27, लोक जनशक्ति पाटी 13, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 6 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने तीन सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं.

वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई जो कि शाम पांच बजे तक चलेगी. हालांकि कुछ संवेदनशील इलाक़े हैं जहां सुरक्षा के चलते तीन और कुछ जगहों पर चार बजे तक ही वोटिंग होगी. अति संवेदनशील इलाक़ों में मुंगेर ज़िले का तारापुर, जमालपुर, लखीसराय ज़िले का सूर्यगढ़ा, नवादा का रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा (सु), जमुई, झाझा और चकाई के नाम शामिल हैं, यहां शाम तीन बजे तक वोटिंग होगी. वहीं खगड़िया ज़िला के अलौली, बेलदौर तथा बांका जिले का कटोरिया और बेलहर विधानसभा क्षेत्र में शाम चार बजे तक मतदान होंगे. बाकी 36 क्षेत्रों में शाम पांच तक मतदान चलेगा.

संवेदनशील इलाक़ों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. कई संवेदनशील मतदान केंद्रों पर हेलिकॉप्टर और ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

Latest Images





Latest Images