By TwoCircles.net Staff Reporter,
रोहतास:जैसे-जैसे बिहार में मतदान की तारीख नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे बिहार में अफ़वाह फैलाकर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं.
मोतिहारी के बाद आज रोहतास ज़िला के रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में लोगों को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकने की पूरी कोशिश की गई लेकिन आमजन की सूझ-बूझ से जिले में एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
स्थानीय पत्रकार असमद हबीब के मुताबिक़ रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में सोमवार देर रात को एक स्थानीय मस्जिद व करीब में ही स्थित एक सूफ़ी संत के मजार पर सुअर को दो भागों में काटकर सर व धड़ अलग-अलग हिस्सों में फेंका गया था. मंगलवार सुबह कुछ लोग नमाज़ के लिए गए तो देखकर दंग रह गए. तुरंत अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए लोगों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर ज़िला प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया, लेकिन इससे पहले ही ख़बर पूरे इलाक़े में आग की तरह फैल गई. धीरे-धीरे दोनों सम्प्रदाय के लोग अलग-अलग हिस्सों में गोलबंद होने लगे. हालात को देखते हुए प्रशासन ने धारा-144 लागू कर दिया.
इसके बाद प्रशासन ने दोनों सम्प्रदाय के समझदार लोगों को बुलाकर शांति क़ायम रखने की अपील की. लोगों ने भी अपनी सूझ-बूझ का परिचय दिया.
घटना स्थल पर खुद डीएम संदीप कुमार पूडकलकट्टी, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, डीएसपी अशोक कुमार प्रसाद, एसडीएम पंकज पटेल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार प्रसाद, एसपी अभियान मो. सोहैल, एएसपी सुशांत सरोज समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
इस घटना के आधार पर जिले में कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसके लिए जिले के तमाम चौक-चौराहों पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती भी कर दी गई है. डीएम संदीप कुमार ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. प्रशासन मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है. मामले की तहक़ीक़ात जारी है.
इस इलाके में दस दिनों पहले अनन्तपूजा के दिन माहौल ख़राब करने की कोशिश की गई थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक़ एक कुत्ता हड्डी का टुकड़ा लेकर मंदिर में चला गया था, जिसको लेकर काफी हंगामा किया गया था. लेकिन उस दिन भी लोगों की सूझबूझ से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालांकि इस घटना के बाद से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में काफी डर भर गया कि वोटों की तिजारत में कहीं कोई अप्रिय घटना न घट जाए, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़े. स्पष्ट रहे कि इस जिले में मतदान द्वितीय चरण यानी 16 अक्टूबर को सम्पन्न होगा.
[तस्वीरें व इनपुट, मो. असमद हबीब के सौजन्य से]