Quantcast
Channel: TwoCircles.net - हिन्दी
Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

दस से अधिक बच्चों वाले हिन्दू परिवारों को पैसे देगी शिवसेना

$
0
0

By TCN News,

लखनऊ: हिंदूवादी राष्ट्र के शोर के बीच देश की दक्षिणपंथी पार्टी शिवसेना ने उत्तर प्रदेश के हिन्दू परिवारों को 21 हजार रूपए कैश देने का वादा किया है. शिवसेना की प्रदेश ईकाई ने कहा है कि शिवसेना उन हिन्दू परिवारों को 21 हज़ार रूपए देने की घोषणा करती है, जिन परिवारों में दस या उससे अधिक बच्चे हैं. शिवसेना ने कहा है कि ऐसा क़दम दूसरे संप्रदायों द्वारा हिन्दू धर्म पर बढ़ रहे खतरे से बचने के लिए किया जा रहा है.

शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि टमा जिला ईकाईयों को ऐसे प्ररिवारों को चिन्हित करने का आदेश डे दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने साथ में यह भी कहा है कि नवंबर के आखिर तक ऐसे परिवारों को धनराशि के साथ प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा, जिस पर ‘राष्ट्रहित में हिन्दूओं की जनसंख्या बढ़ाने के लिए’ का सन्देश लिखा होगा.



[Courtesy: dailyindia.org]

शिवसेना एक नवंबर से परिवार नियोजन के खिलाफ़ प्रदेशव्यापी अभियान चलाने की तैयारी में है, जिसके तहत प्रदेश भर के राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों को बंद कर दिया जाएगा.

अनिल सिंह ने कहा कि सिर्फ़ हिन्दू ही नसबंदी के लिए जाते हैं जबकि अन्य सम्प्रदाय देश में अपनी संख्या बढ़ाने की नीयत से अपना परिवार बढ़ा रहे हैं. अनिल सिंह ने कहा, “हम हिन्दूओं से अपील करते हैं कि समय की मांग है कि हम अपनी जनसंख्या बढ़ाएं अन्यथा कुछ साल बाद हम नगण्य हो जाएंगे.”

अनिल सिंह ने कहा कि शिवसेना ने मेरठ में कुछ दिनों पहले मेरठ में ऐसे आंदोलन को अंजाम दिया था. इस बार भी हम 1 नवंबर को राजकीय स्वाश्टी केन्द्रों को कुछ घंटों के लिए बंद कर देंगे और चरणबद्ध तरीके से इस अभियान को अन्जाम दिया जाएगा.

सिंह ने कहा कि ऐसा अभियान सात साल पहले लखनऊ में भी किया गया था, जहां दस से अधिक बच्चों वाले परिवारों को ११ हजार रूपए इनामस्वरूप दिए गए थे. उस दफ़ा कुल 120 परिवार इस अभियान के तहत लाभान्वित हुए थे, जिनमें से अधिकांशतः पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आते थे.

जानकारों का मानना है कि शिवसेना का यह कदम आगे आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में होने वाले ध्रुवीकरण की ओर इशारा कर रहा है.

(इनपुट साभार – इण्डियन एक्सप्रेस)


Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

Trending Articles