Quantcast
Channel: TwoCircles.net - हिन्दी
Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

“स्वैच्छिक रक्तदान” का नाम लेकर जनता को गुमराह कर रही है राजस्थान की भाजपा सरकार: वेलफ़ेयर पार्टी

0
0

कोटा : आज दिनाँक 18 सितंबर 2015 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके वेलफ़ेयर पार्टी के प्रदेश सचिव श्री सैफुल्लाह ने कहा कि ईदुल अज़्हा की छुट्टी रद्द करने के मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है ।

उन्होंने कहा कि पहले तो भाजपा सरकार द्धारा आरएसएस और जनसंघ के नेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर ईदुल अज़्हा के राष्ट्रीय जनपत्रित अवकाश के दिन प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में रक्तदान शिविर आयोजित करने का आदेश जारी कर दिया जाता है और फिर पूरे प्रदेश में विरोध बढ़ता देख मीडिया में “ईद की छुट्टी रद्द नहीं और रक्तदान स्वैच्छिक होगा ” आदि बयान जारी कर के प्रदेश की जनता को¨ मूर्ख बनाने का प्रयास किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि जब महाविद्यालयों में रक्तदान शिविर आयोजित किये जाएगें तो स्वभाविक रूप से महाविद्यालय प्राध्यापकों और कर्मचारियों को रक्तदान शिविर में उपस्थित रहना ही पड़ेगा । ऐसे में उनकी छुट्टी कैसे रद्द नहीं होगी? गौरतलबरहे कि वेलफ़ेयर पार्टी की ओर से इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को¨ विरोध प्रदर्शन किया गया था जिस पर सरकार द्धारा प्रतिक्रिया देते हुए जनता को¨ भ्रम में डालने का आरोप लगाया गया था ।

वहीं युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद ख़ालिद ने कहा कि भाजपा सरकार अवकाश को भी सांप्रदायिक रंग देने में जुटी हुई है । अवकाश सबका होता है अतः उसका लाभ भी सभी को मिलना चाहिए । सरकार को चाहिए कि वह 25 सितंबर क¨ प्रायजित रक्तदान शिविर को रद्द करे।

उन्होंने एफडीसीए (फोरम फॉर डेमोक्रेसी एण्ड कम्यूनल एमिटी ) संगठन द्धारा ईद की छुट्टी रद्द करने के निर्णय के विरोध में राजस्थान उच्च न्याायालय में जनहित याचिका दायर करने का स्वागत किया तथा छात्रों से शिविर का बहिष्कार करने की अपील की ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

Latest Images





Latest Images