Quantcast
Channel: TwoCircles.net - हिन्दी
Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

शिवसेना भी लड़ेगी बिहार में चुनाव

$
0
0

अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net
पटना:बिहार के सीमांचल में ओवैसी द्वारा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद अब शिवसेना भी मैदान में कूद पड़ी है. हालांकि शिवसेना पिछले तीन-चार महीने से चम्पारण में पार्टी को मज़बूत करने के लिए काम कर रही थी. वहां शिवसेना के नेताओं ने एक महीने पहले ही चम्पारण से बिहार के सभी 243 सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था, जिसकी खबर स्थानीय अखबारों में भी छपी. लेकिन फिलहाल सुत्र बताते हैं कि शिवसेना बिहार के 50 सीटों से चुनाव लड़ेगी.

बेतिया में शिवसेना के स्थानीय नेता मिथिलेश कुमार बताते हैं कि शिवसेना चम्पारण के सारे सीटों से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुकी है. अंदरूनी तौर पर हमने अपने उम्मीदवार भी तय कर लिए हैं. बस पार्टी प्रमुख का अंतिम सिग्नल मिलते ही हम मैदान में कूद पड़ेंगे और उम्मीद है कि पार्टी कम से कम सौ सीटों पर चुनाव ज़रूर लड़ेगी.


Bihar Election- Shiv Sena

स्पष्ट रहे कि 9 अगस्त को पश्चिम चम्पारण के बेतिया शहर में शिवसेना ने कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया था. जिसमें शिवसेना के उत्तर भारत के प्रभारी विनय शुक्ला ने जमकर भाजपा को निशाने पर लिया. विनय शुक्ला ने स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘बिहारियों को महाराष्ट्र में अपमानित कर खदेड़ने वाली पार्टी ‘मनसे’ को भाजपा का समर्थन प्राप्त है. नासिक में भाजपा के समर्थन से ही मनसे का मेयर बना हुआ है.’

इस अवसर पर अपने भाषण में शुक्ला ने कहा, ‘चम्पारण से नेता नहीं, देश पैदा होता है. शिवसेना का उद्देश्य हिन्दुत्व की रक्षा करना है. अब हम चम्पारण से जातपात को तोड़ेंगे, हिन्दुत्व को एक संस्कृति से जोड़ेंगे.’

इस भाषण में उन्होंने मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. ‘बीजेपी ने देश को दो पीएम दिए. दोनों को बैचलर लाइफ़ ही पसंद है. बैचलर लाइफ़ में एक पीएम ने सारा जीवन कविता लिखने में बिता दी, तो दूसरा पीएम मन की बात करता है, पर काम का नहीं.’

इतना ही नहीं, चुनाव को ध्यान में रखते हुए शिवसेना ने सदस्यता बढ़ाने के लिए कैम्प भी लगाए और तमाम पर्व-त्योहारों में शिवसेना की खूब सक्रियता देखी गई. खासतौर पर बेतिया में नागपंचमी के मौक़े से शिवसेना ने शहर में कई जगह अपने पंडाल बनाए गए थे. इसके अलावा यहां कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें महाराष्ट्र से भी शिवसेना के नेता शामिल हुए थे.

चम्पारण के अलावा बिहार के दूसरे ज़िलों में शिवसेना पिछले एक-दो महीने से अपने पार्टी के लिए सदस्यता अभियान चला रही है. कैमूर में भी शिवसेना के कार्यालय उदघाटन के मौक़े पर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गयी. जिसमें शिवसेना के राज्य प्रमुख कौशलेन्द्र शर्मा ने इस बात की जानकारी दी कि 15 सितंबर के बाद शाहाबाद क्षेत्र में आयोजित शिव सेना के सम्मेलन में शिवसेना सांसद व मंत्री शामिल होंगे.

पटना में भी शिवसेना के उत्तर भारत के समन्वयक विनय शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी थी कि पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, हालांकि अंतिम निर्णय उद्धव ठाकरे करेंगे.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

Trending Articles