Quantcast
Channel: TwoCircles.net - हिन्दी
Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

‘स्वाभिमान रैली’ की तैयारियां पूरी, रविवार है महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन

$
0
0

अफ़रोज़ आलम साहिल, Twocircles.net,

पटना के गांधी मैदान में 30 अगस्त को प्रस्तावित ‘स्वाभिमान रैली’ की तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं. लेकिन तीनों पार्टियों के कार्यकर्ता अभी इतनी रात में भी पूरे पटना शहर में अपने-अपने पार्टियों के झंडे लगाने में जी-जान से जुटे हुए हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी जायज़ा लेने के लिए गांधी मैदान पहुंच चुके हैं.



शहर की हर गली-चौराहों पर बिहार के तमाम ज़िलों से आए कार्यकर्ता घूमते नज़र आ रहे हैं. ज़्यादातर होटलों में रात का खाना भी शाम में ही ख़त्म हो चुका है. ज़्यादातर होटल अपने होटल के आगे ‘नो रूम’ का बोर्ड लगा चुके हैं.

सतारूढ़ पार्टी जनता दल (युनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पार्टियों के दफ़्तर के बाहर भीड़ देखने लायक है. हज़ारों कार्यकर्ताओं के ठहरने की व्यवस्था पार्टी दफ़्तरों के अलावा विधायक व मंत्रियों के घर के आगे टेन्ट लगाकर किया गया है.



गांधी मैदान में दो मंच बनाए गए हैं. वहां मौजूद जदयू के एक नेता ने बताया कि मुख्य मंच पर तीनों दलों के विशिष्ठ अतिथि बैठेंगे, जबकि दूसरे मंच पर दलों के संगठन से जुडे 300 नेता बैठेंगे. पुरुषों और महिलाओं को बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं. मीडिया के लोगों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.

उधर गांधी मैदान में प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए जा रहे हैं. आज तमाम ज़िला मजिस्ट्रेट व प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को ट्रेनिंग के साथ-साथ सुरक्षा संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए गए. पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल कई बार खुद पहुंच कर तैयारियों का जायज़ा ले चुके हैं. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पूरी टीम के साथ शुक्रवार शाम गांधी मैदान पहुंच कर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं.



रैली को लेकर जिला प्रशासन ने गांधी मैदान इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है. ज़िले के एक अधिकारी ने बताया कि मैदान के सभी प्रवेश द्वारों पर दंडाधिकारी तथा मैदान में क्षेत्रीय दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है. रैली में आने वाले वाहनों को शहर के बाहर रोकने की व्यवस्था की जा रही है. मैदान के अंदर व बाहर हर तरफ़ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.

इस ‘स्वाभिमान रैली’ में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, महासचिव और राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद, बिहार के प्रभारी महासचिव डॉ. सीपी जोशी सहित जदयू व राजद के तमाम बड़े नेता हिस्सा लेंगे.

राजद के प्रवक्ता क़ारी सुहैब बताते हैं कि –‘भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार के जनता के स्वाभिमान को ललकारने के विरोध में ये रैला महागठबंधन ने आयोजित किया है. ये मोदी के मुंह पर एक करारा जवाब होगा.’



उन्होंने यह भी बताया कि मोदी को 50 लाख लोगों के डीएनए सैम्पल भेजने की योजना के तहत कल की रैली के दौरान पटना के गांधी मैदान में 90 काउंटर खोले जाएंगे. अब तक 15 लाख से ज्यादा लोगों के बाल और नाखून के नमूने एकत्र किए जा चुके हैं.

स्पष्ट रहे कि 25 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी ने मुज़फ्फ़रपुर की एक रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धोखेबाज बताते हुए उनके राजनीतिक डीएनए में गड़बड़ी की बात कही थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को एक खुला पत्र लिखकर अपने शब्द वापस लेने का निवेदन किया था. कोई जवाब नहीं आने पर उन्हें 50 लाख लोगों के डीएनए सैम्पल भेजने की योजना बनाई गई है.

इन सबके बीच पूरे पटना शहर में बीजेपी का नया होर्डिंग भी हर जगह नज़र आ रहा है. इस होर्डिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब गायब हैं. हालांकि प्रधानमंत्री की तस्वीरों व पैकेज के विज्ञापन वाले होर्डिंग्स से भी पटना शहर पटा पड़ा है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 597

Latest Images

Trending Articles





Latest Images